• Thursday, 28 March 2024
Good News: एथलीट चैंपियनशिप में स्पर्श भास्कर को गोल्ड मेडल

Good News: एथलीट चैंपियनशिप में स्पर्श भास्कर को गोल्ड मेडल

DSKSITI - Small

Good News: एथलीट चैंपियनशिप में स्पर्श भास्कर को गोल्ड मेडल

बरबीघा, शेखपुरा

शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर के नारायणपुर मोहल्ला निवासी वार्ड पार्षद मंटू सिंह के पुत्र स्पर्श भास्कर ने स्टेट लेवल गेम में स्वर्ण पदक जीता। स्पर्श ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाबी हासिल की। उसने 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में 1.5 किलोग्राम के डिस्कस थ्रो को 40.19 मीटर तक फेंकने में कामयाबी हासिल कर इस पदक को जीतने में सफलता अर्जित की है। स्पर्श के इस कामयाबी पर लोगों में भारी खुशी है।

स्वर्ण पदक पहनाते अतिथि

स्पर्श ने बताया कि इस गेम का आयोजन पटना के पाटलिपुत्र में 27 जुलाई से 30 जुलाई तक किया गया था। यहां ओपन लेवल पर गेम का आयोजन हुआ था। इसमें कई तरह के गेम का आयोजन था। इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद खिलाड़ी की भागीदारी होती थी 88 वे जूनियर सीनियर एथलीट गेम में स्वर्ण पदक हासिल करने में स्पर्श में सफलता अर्जित की है। अब राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की तैयारी हो रही है । इसके पहले स्वर्ण पदक जीतने को लेकर अब कैंप में विशेष तैयारी दी जाएगी। इस खेल का आयोजन एथलीट फेडरेशन ऑफ इंडिया AFI aur बिहार एथलीट संघ के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। कैंप लगाकर स्पर्श को अब डिस्कस थ्रो में नेशनल खेलने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि नेशनल लेवल पर पदक जीतने में स्पर्श को सफलता मिल सके । स्पर्श की सफलता पर पिता मंटू सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए इसे अपनी पहल से कामयाबी तक पहुंचने वाला कदम माना । स्पर्श शहर के प्रसिद्ध सेवानिवृत्त शिक्षक भोला भास्कर के पौत्र है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From