 
                        
        मर्यादा पुरुषोत्तम थे भगवान राम-आशीष कुमार बापू
 
            
                बरबीघा
भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे और उनके चरित्र से मर्यादा की सीख मिलती है । उन्होंने अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया और लोगों को न्याय भी दिलाई । उक्त बातें आशीष कुमार बापू ने कही।
वे बरबीघा के तोयगढ़ गांव में आयोजित श्रीमद् बाल्मीकि रामायण कथा पाठ के अवसर पर बोल रहे थे।
इस कथा पाठ का शुभारंभ शनिवार को किया गया है। 8 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाले इस कथा पाठ में बड़ी संख्या में लोग कथा सुनने पहुंच रहे हैं।
आशीष कुमार बापू ने राम जन्म प्रसंग की व्याख्या करते हुए विभिन्न बिंदुओं को उठाया।
इस कथा पाठ में राम जन्म, राम विवाह एवं राम राज्याभिषेक के बिंदुओं पर धर्म चर्चा की जाएगी।
कब कब पाठ
 
                                
                                
                                                इस कथा पाठ में दिन के 2:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तथा 6:30 बजे से लेकर 10:00 बजे तक कथा पाठ का आयोजन किया जा रहा है। कथा पाठ में दूर-दूर से श्रद्धालु कथा सुनने पहुंच रहे हैं।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!



 
                                                                                                                                            