• Sunday, 31 August 2025
25 अप्रैल के बाद जन्मी है कन्या  तो मिलेंगे रुपये। 19 तक भरिये फॉर्म/जानिए पूरी बात..

25 अप्रैल के बाद जन्मी है कन्या तो मिलेंगे रुपये। 19 तक भरिये फॉर्म/जानिए पूरी बात..

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत अब कन्या के जन्म पर मिलेंगे वजीफा। इस संबंध में जिले के सभी सी डी पी ओ को योजना का गाइड लाइन और फार्म देते हुए निर्देश दिया गया है कि वह सभी आंगन बॉडी सेबिका की मदद से सभी गांवों में 25 अप्रैल 2018 के बाद जन्मी बच्ची का फार्म भरबाकर जिला बाल संरक्षण इकाई में जमा करें।

माता पिता के खाते में जाएगी राशि

इस संबंध में योजना की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद कुमार राम ने बताया कि इस योजना के तहत कन्या के जन्म से 3 माह तक की प्रति कन्या के माता-पिता के खाते में 2000 रुपया दिया जायगा।

आधार पंजीयन पे फिर मिलेगा 1000

बच्ची की आयु के एक वर्ष पूरे होने एबम आधार पंजीकरण किए जाने के बाद 1000 रुपया पुनः दिया जाएगा। इस योजना का लाभ बिहार के निवासी कन्या को ही दिया जाएगा।

इसके लिए जन्म का निबंधन प्रमाणपत्र तथा माता-पिता का आधार कार्ड जरूरी है।

बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई का प्रतिनिधित्व कर रहे सामाजिक सदस्य श्रीनिवास ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की संयुक्त सचिव सुजाता चालाना का सख्त निर्देश है कि 19 जून तक प्रत्येक जिले में 24 .4.18 के बाद जन्मी कन्या संतान का आवेदन फार्म आंगनबाडी से भरवाकर सी डी पी ओ स्वीकृति देते हुए बाल संरक्षण इकाई में जमा कर देना है। जहां से जांच के बाद राशि खाते में भेज दी जाएगी।

DSKSITI - Large

सभी जाति को लाभ

उन्होंने बताया कि यह योजना का लाभ सभी वर्गों की कन्या को मिलेगा।इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या ,बाल विवाह ,बालिका शिशु मृत्यु दर को रोकना ,लिंगानुपात को बढ़ावा देना तथा जन्म निबंधन को बढ़ावा देना है। बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद कुमार राम ,बाल संरक्षण के सामाजिक कार्यकर्ता सदस्य श्रीनिवास,तथा सभी प्रखंडों की सी डी पी ओ और महिला सुपरवाइजर उपस्थित थी।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From