• Sunday, 20 April 2025
जिला कब्बडी बालिका टीम एवं रग्बी बालक टीम रवाना डीईओ ने हरी झंडी दिखाकर किया विदा

जिला कब्बडी बालिका टीम एवं रग्बी बालक टीम रवाना डीईओ ने हरी झंडी दिखाकर किया विदा

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा ।

मंगलवार को यहां से कब्बडी बालिका टीम पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के लिए एवं रग्बी बालक टीम मधुबनी(पण्ड़ौल) के लिए रवाना हुआ। टीम को जिला शिक्षा पदाधिकारी नन्दकिशोर राम के द्वारा हरी झंडी दिखा कर टीम को रबाना किया गया।

कब्बडी में अन्ड़र 14 के कैप्टन शालनी प्रियदर्शी, एवं टीम प्रभारी नेहा कुमारी, शारिरिक शिक्षिका सन्त मैरी ईंगलिस स्कूल बरबीघा अन्ड़र 17 के कैप्टन बर्षा कुमारी, टीम प्रभारी बरीय खिलाड़ी नीरज कुमार, एवं अन्ड़र 19 टीम कैप्टन मोनी कुमारी टीम प्रभारी गौरव कुमार म०वि० शेखोपुर बाजार के साथ टीम मोतिहारी भेजा गया।

रग्बी में अन्ड़र 14 के कैप्टन निशान्त रंजन, अन्ड़र 17 के कैप्टन रंजन विकास, एवं अन्ड़र 19 के कैप्टन रिशु कुमार एवं टीम प्रभारी के रूप में विशाल शारिरिक शिक्षक उच्च विद्यालय बबनबीघा एवं माधुवी कुमारी के साथ टीम मधुबनी भेजा गया। दोनों टीम को जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शुभकामनाएँ सहित हरी झंडी दिखा कर रबाना किया गया। इस मौके पर जिला के जाने माने शारिरिक शिक्षक राकेश कुमार भी टीम को शुभकामनाएँ सहित विदा किया। यह प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू होकर 19 अक्टूबर तक चलेगा।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From