 
                        
        घोटाला: सुखाड़ में भी उपज गया धान!! 15 हजार मैट्रिक टन सहकारिता विभाग ने की खरीद
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा सहकारिता विभाग ऐसे भी विवादों में रहा है। इस बार भी धान खरीद में गड़बड़ी का मामला साफ दिखाई देता है। शेखपुरा जिले में 28000 किसानों को सुखाड़ राहत का पैसा दिया गया वैसे में 15 हजार मैट्रिक टन धान की खरीद सहकारिता विभाग के द्वारा की गई है।

यह खरीद गड़बड़ी की ओर इशारा कर रहा है। खरीद की जांच करने को लेकर किसान नेता राजकुमार महतो के द्वारा डीएम से गुहार लगाई जा रही है। बताया जा रहा है कि 22 हजार मैट्रिक टन धान खरीदने का टारगेट जिला को दिया गया था जिसमें 15 हजार मैट्रिक टन धान की खरीद हो गई। इसमे 14 हजार मैट्रिक टन धान खरीद पैक्स ने की है।
इस खरीद में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है।
व्यापारियों से हुई खरीद

सूत्र बताते हैं कि धान की खरीद व्यापारियों के माध्यम से अधिक की गई है। इस गड़बड़ घोटाले में सहकारिता विभाग और पैक्स के लोग शामिल है। हालांकि फाइलों पर किसानों का नाम ही शामिल दिखाया गया है। जांच में बड़ा मामला सामने आ सकता है। इस तरह का आरोप किसान नेता राजकुमार महतो लगा रहे हैं।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            