• Friday, 26 April 2024
सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 235 गर्भवती महिलाओं की जांच

सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 235 गर्भवती महिलाओं की जांच

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

शुक्रवार को सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 235 गर्भवती महिला की जाँच की गयी। प्रत्येक महिना के 09 तारीख को उत्सव के रूप में मनाये जाना वाला यह कार्यक्रम सदर प्रखंड शेखपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित किया गया। इसमें आने वाली सभी गर्भवती महिला को आयरन और फ्लोरिक एसिड की गोली दी गयी। प्राप्त जानकरी में बताया गया की इस अभियान के तहत महिला के वजन के अलावा होमियोग्लोबिन, बीपी, एचआईवी जाँच की गयी।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। बताया गाया की मौके पर पीएचसी प्रभारी डा अशोक कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबन्धक संतोष कुमार, सामुदायिक उत्प्रेरक प्रभाष पाण्डेय, नीति योग पिरामल फौन्डेशन के धनञ्जय कुमार सहित बड़ी संख्या में एएनएम् भी उपस्थित थे। यह अभियान स्वस्थ्य और सुरक्षित प्रसव को लेकर आयोजित किया जाता है। प्रसव पूर्व सभी महिला के स्वास्थ्य जाँच कर उन्हें मुफ्त में उचित सलाह और परामर्श दिया जाता है।

जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुफ्त में दवा भी दी जाती है। इस अभियान को लेकर गर्भवती महिलाओ को पुरे महीने का इंतजार रहता है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like