• Wednesday, 12 March 2025
बिहार में घना कोहरा, ठंड ने फिर से दी दस्तक

बिहार में घना कोहरा, ठंड ने फिर से दी दस्तक

stmarysbarbigha.edu.in/

बिहार में घना कोहरा, ठंड ने फिर से दी दस्तक

पटना, 21 फरवरी: बिहार के कई जिलों में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। नालंदा, शेखपुरा, नवादा, पटना सहित आसपास के इलाकों में कोहरे की चादर बिछी रही, जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए।

मौसम के इस अचानक बदलाव के साथ ठंड भी बढ़ गई है। सुबह के समय हल्की ठंडी हवा चली, जिससे लोगों को फरवरी के अंत में फिर से ठिठुरन का एहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक सुबह के समय हल्की ठंड और कोहरा बना रह सकता है।

कोहरे और ठंड के चलते लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए, वहीं कई जगह अलाव का सहारा लेते हुए भी लोग दिखे। किसान वर्ग के लिए यह मौसम फसलों के लिए थोड़ा राहतभरा हो सकता है, लेकिन सुबह की गतिविधियों में कोहरे के कारण परेशानी बनी रहेगी।

स्थानीय प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर धीमी गति से वाहन चलाएं, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From