 
                        
        राधिका मैडम के घर में क्रूर हत्याकांड में FIR दर्ज, हत्यारे का नाम आया सामने
 
            
                बरबीघा, शेखपुरा
बरबीघा थाना क्षेत्र के सकलदेव नगर मोहल्ले के पास नए बसे न्यू एरिया मोहल्ले में स्कूल संचालिका राधिका कुमारी के घर पर हुए हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस हत्याकांड में 17 वर्षीय हर्षराज नामक युवक की हत्या कर दी गई थी। जबकि राधिका कुमारी और विनय कुमार गंभीर अवस्था में पटना में भर्ती किए गए थे। चिकित्सक ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है। वहीं इस मामले में पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
बेटी ने दर्ज कराई है प्राथमिकी
इस मामले में शेखपुरा जिला महिला थाना के थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र के बेदौली गांव जाकर शिक्षिका राधिका कुमारी की बेटी खुशबू कुमारी से बातचीत की और उसके फर्द बयान के आधार पर बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बरबीघा थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
आयुष कुमार का नाम आया है सामने
फर्द बयान के आधार पर बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा ने बताया कि 5 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आयुष कुमार नामक एक युवक का नाम सामने आया है। हालांकि इसका पता या पिता का नाम इत्यादि नहीं दिया गया है। परंतु लड़की ने इसे पहचानने की बात कही है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में खुशबू कुमारी ने बताया है कि वह शोर सुनकर अपने कमरे से बाहर निकली तो अपने भाई को मृत पाया। माता-पिता भी लहू लुहान थे। 5 की संख्या में अपराधी थे चाकू लेकर वह किसी तरह प्राण बचाकर घर से भागी।
फॉरेंसिक जांच टीम जांच कर लौटी
 
                                
                                
                                                इस हत्याकांड को लेकर जहां सोशल मीडिया में काफी हंगामा और शोर-शराबा है वहीं स्थानीय स्तर पर लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। इस हत्याकांड के उद्भेदन को लेकर पुलिस भी सक्रिय है । फॉरेंसिक टीम मंगलवार की सुबह से घटनास्थल पर पहुंचकर हत्यारों से संबंधित कई साक्ष्य जुटाए। जिसमें फिंगरप्रिंट से लेकर आने साक्ष्य शामिल है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            