 
                        
        शिक्षा विभाग के दबंग क्लर्क पर होगा FIR, नौकरी से बर्खास्त करने की तैयारी
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा जिला शिक्षा कार्यालय में तत्कालीन दबंग क्लर्क के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही विभागीय कार्यवाही भी शुरू की जाएगी। जानकारी के अनुसार विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा के द्वारा पत्र जारी कर बताया गया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जांच प्रतिवेदन के बाद यह निर्देश दिया गया है कि भूपेंद्र कुमार के ऊपर एफआईआर दर्ज किया जाए एवं उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू की जाए।

बता दें कि भूपेंद्र कुमार शिक्षा विभाग में दबंग के रूप में चर्चित था और शिक्षा विभाग के कार्यालय पर उनका काफी वर्चस्व था।
विवादों में रहने वाले इस क्लर्क की दबंगई से कई लोग आहत हुए थे।

सूत्र बताते हैं कि एक क्लर्क होते हुए भी भूपेंद्र कुमार के द्वारा करोड़ों रुपए की संपत्ति जमा कर ली गई।
 
                                
                                
                                                बाद में शेखपुरा डीएम योगेंद्र कुमार के द्वारा विभिन्न मामलों की जांच में कई गड़बड़ी पाए जाने पर भूपेंद्र कुमार के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गई थी।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            