 
                        
        गंगा मैया तोहे पियारी चढाईबो फ़िल्म की अभिनेत्री कुमकुम का यहाँ से था खास रिश्ता, निधन पे शोक
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा जिले के हुसैनाबाद नवाब की बेटी कुमकुम का निधन हो गया। उनके निधन का खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया और बड़ी संख्या में जिले के लोग शोक संवेदना व्यक्त करने लगे। कुमकुम हुसैनाबाद के नवाब की बेटी थी और फिल्मी दुनिया में कई फिल्मों में अपना महत्वपूर्ण अभिनय दिया।


कुमकुम का जन्म 1934 में हुआ था और 86 बरस की उम्र में उनका निधन हो गया।
कौन थी कुमकुम

 
                                
                                
                                                कुमकुम (जन्म नाम: ज़ैबुनिस्सा) हिन्दी व भोजपुरी फिल्मो की एक अभिनेत्री है। अपने सफर के दौरान उन्होनें 100 से अधिक फिल्मों में काम किया, जिसमे उस दौर के प्रमुख अभिनेता भी शामिल थे। उन्होने इतिहास की पहली भोजपुरी फिल्म “गंगा मैया तोहे पियारी चढाईबो” (1963) में भी अभिनय किया था।
कुमकुम जन्म ज़ैबुनिस्सा
हुसैनाबाद, शेखपुरा, बिहार
अभिनेत्री जीवनसाथी ज़ाहिद अब्रार
बच्चे हादी अली अब्रार (पुत्र) (निर्देशक)
अंदलीब खान (पुत्री)संबंधीअबीर अब्रार (भतीजी) (अभिनेत्री)
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            