 
                        
        मार्मिक: बेटे के शादी के मंडप से पिता की उठी अर्थी
 
            
                मार्मिक: बेटे के शादी के मंडप से पिता की उठी अर्थी
बरबीघा
शेखपुरा जिले के बरबीघा बाजार के पुरानी शहर में अंडा व्यवसाई की जान इतनी जल्दी चली गई कि सभी लोग अचंभित रह गए। जान बचाने का किसी को मौका तक नहीं मिला। यह मामला पुरानी शहर के प्रदीप कुमार से जुड़ा हुआ है।
60 वर्षीय प्रदीप कुमार के बेटे की शादी होनी थी। इसी को लेकर शुक्रवार को मंडप पर विध व्यवहार हो रहा था। शादी के कार्यक्रम को लेकर प्रदीप कुमार उपवास पर थे और शादी की तैयारी में लगे हुए थे।
शाम में स्नान करने के बाद प्रदीप कुमार मंडप पर बैठे तो वहीं बेहोश हो गए। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक स्थिति बहुत बिगड़ गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंडप पर बेहोश होने के बाद वे तड़पने लगे। फिर लोग आनन-फानन में उनको अस्पताल लेकर गए । जहां देखते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
एक तरफ बेटे की आज बारात जानी थी तो वहीं दूसरी तरफ पिता का अर्थी भी उठ गयी। बाजार में स्थित लोग काफी दुखी हैं। इस दुखद घटना में सभी लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं। शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व वार्ड पार्षद शिव नंदन साव इत्यादि प्रमुख हैं।।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            