 
                        
        यूरिया के लिए फिर किसानों ने किया रोड जाम, यूरिया नहीं मिलने से हाहाकार
 
            
                यूरिया के लिए फिर किसानों ने किया रोड जाम, यूरिया नहीं मिलने से हाहाकार
चेवाड़ा
मंगलवार को सुबह से ही किसानों के द्वारा चेवाडा में रोड जाम कर दिया गया। यूरिया नहीं मिलने से नाराज किसानों के द्वारा रोड जाम किया गया। रोड जाम को खत्म कराने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

रोड जाम कर रहे किसान यूरिया नहीं मिलने से परेशान थे। किसानों का यह भी आरोप लगाया कि कालाबाजारी से यूरिया की बिक्री हो रही है। परंतु उचित किसान को दुकान में यूरिया नहीं मिल रहा। रोड जाम से परेशान  लोग किसानों के द्वारा भीमराव अंबेडकर चौक और थाना से बीच में जाम लगा दिया गया। उर्वरक दुकानदार के दुकान के सामने ही रोड जाम लगाया गया । किसानों ने आरोप लगाया कि दुकानदार रात्रि में यूरिया की बिक्री चुपके से कर लेता है। सुबह में किसान जब आते हैं तो दुकान ही नहीं खुलती है। उधर, रोड जाम कर रहे किसानों के द्वारा अंचलाधिकारी को कॉल किया गया कि दुकान नहीं खुला है तो उनके द्वारा दुकान समय पर खुलने का आश्वासन दिया गया। बता दें कि यहां किसान सलाहकार की भी प्रतिनियुक्ति की जाती है परंतु दुकान के आसपास वह भी दिखाई नहीं दिया। इससे पहले भी रोड जाम किसानों के द्वारा किया गया था। बाद में रोड जाम खत्म कराया गया।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            