• Friday, 19 April 2024
जीरो टिलेज से उन्नत खेती करने के टिप्स से किसानों को हो रहा फायदा

जीरो टिलेज से उन्नत खेती करने के टिप्स से किसानों को हो रहा फायदा

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

नीति आयोग के आकांक्षी जिला शेखपुरा में आई टी सी मिशन सुनहरा के सहयोग एवं जन निर्माण के पहल से संचालित कृषि विकास कार्यक्रम के तहत किसानों को कम लागत में उन्नत व लाभकारी खेती का गुर सिखाने का प्रशिक्षण व खेती करने में सक्रिय सहयोग किया जा रहा हैं ।

इस कार्यक्रम के तहत नवंबर माह से ही अनेको किसानों के खेत में जीरो टिलेज से गेहूं की बोआई की जा रही हैं । गेहूं की बुआई मानक व मापदंड के अनुसार होनें से गेहूं का पौधा व फसल लहलहा रही हैं ।

DSKSITI - Large

कार्यक्रम समन्वयक आलोक कुमार ने बताया कि पारंपरिक खेती से गेहूं की बोआई की तुलना में जीरो टिलेज से बोआई काफी सफल साबित हो रही हैं।
बदलते जलवायु के परिपेक्ष्य में जल संरक्षण , मृदा स्वास्थ्य , श्रमशक्ति में कमी, कर -पतवार नियंत्रण होने से किसानों को लाभ पहुँचता हैं ।

यह कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों को ससमय फसल की देखभाल करने समेत खेती संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां किसानों को दी जा रही हैं ।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From