 
                        
        प्रधानमंत्री किसान सम्मान का लाभ ले रहे थे फर्जी किसान
 
            
                प्रधानमंत्री किसान सम्मान का लाभ ले रहे थे फर्जी किसान
शेखपुरा
किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ लेने के मामले में पकड़ा गया है। उसे चिन्हित किया गया है। ऐसे किसानों को किसान सम्मान योजना से वंचित कर दिया गया है। यह मामला जिले के विभिन्न प्रखंडों से जुड़ा हुआ है।
इस मामले में मिली जानकारी में पदाधिकारी ने बताया कि ढाई हजार से अधिक किसानों को चिन्हित किया गया है। जिनके द्वारा इन्कम टैक्स भरा जा रहा था। ऐसे लोगों को किसान सम्मान योजना का लाभ नहीं दिया जाना है। ऐसे लोगों को चिन्हित करने के बाद किसान सम्मान योजना से वंचित कर दिया गया है।
बताया कि जिन लोगों को किसान सम्मान योजना का लाभ मिलता है। उनके लिए इनकम टैक्स भरने वाला नहीं होना अनिवार्य है । जबकि कई लोग टैक्स भरते हैं वह भी किसान रूप से प्रधानमंत्री सम्मान योजना का लाभ ले रहे थे। जिसे इस योजना से वंचित कर दिया गया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            