 
                        
        इंटर की परीक्षा में मेले जैसा माहौल, ग्रीन और रेड कार्पेट पर चल रहे परीक्षार्थी
 
            
                इंटर की परीक्षा में मेले जैसा माहौल, ग्रीन और रेड कार्पेट पर चल रहे परीक्षार्थी
शेखपुरा
बिहार में इंटर और मैट्रिक की परीक्षा हमेशा से सुर्खियों में रही है। अक्सर यह सुर्खियां नकारात्मक स्थिति में ही रही है। कभी प्रश्नपत्र वायरल होने तो कभी नकल कराने को लेकर यह मामला रहा है। परंतु बिहार सरकार के द्वारा अच्छी पहल भी की गई है। परीक्षार्थियों को तनाव से बचाने के लिए बिहार सरकार के द्वारा कई परीक्षा केंद्रों को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां ग्रीन और रेड कारपेट बिछाए गए हैं।
खूबसूरत तोरणद्वार बनाए गए हैं। गुब्बारे भी सजाए गए हैं और परीक्षार्थियों के लिए शुद्ध पेयजल फिल्टर पानी की व्यवस्था की गई है ।
ऐसे उत्सव और मेले जैसे माहौल में चलकर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों में खुशी हैं। ऐसा ही नजारा कई परीक्षा केंद्रों पर देखने को मिला। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले जांच की जाती है। पुर्जा इत्यादि नहीं हो इसको लेकर काफी निर्देश है। मास्क लगाकर अंदर जाना अनिवार्य कर दिया गया है। कई परीक्षार्थी हाथ में टीका लेने का सर्टिफिकेट लेकर पहुंचे रहे हैं। इसके लिए कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। अपनी मर्जी से परीक्षार्थी टीका लेने का सर्टिफिकेट लेकर पहुंच रहे हैं।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            