 
                        
        यहां के बच्चों ने सीखा निरोग रहने का मंत्र
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा के सुप्रसिद्ध निःशुल्क शिक्षा देने वाले मारिया आश्रम विद्यालय में योग प्रशिक्षक आर्या जी उर्फ आशीष कुमार के द्वारा बच्चों को निःशुल्क योग शिक्षा के साथ साथ,ऊँ एवं गायत्री मंत्र, शांति पाठ आदि के महत्व को समझाते हुए विद्यालय योग प्रतियोगिता के बारें में बताया गया।

बिहार स्कूल ऑफ योगा,मुंगेर तथा N.O.U. PATNA से प्रशिक्षित आशीष कुमार आर्या ने बच्चों के बीच करें योग,रहें निरोग तथा सिर्फ चंद मिनट योगा,बङा फायदा होगा का संदेश दिया और योग के महत्व को बताया ।

इस मौके पर मारिया आश्रम के प्रिंसिपल ,ताइकामांडो ट्रेनर अमर कुमार,योग प्रशिक्षु शिवम और तन्मय कुमार आदि उपस्थित थे ।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            