 
                        
        मालवाहक वाहन के आड़ में छुपा कर शराब तस्करी का उद्भेदन
 
            
                मालवाहक वाहन के आड़ में छुपा कर शराब तस्करी का उद्भेदन
बरबीघा
बरबीघा सरमेरा रोड में केवटी ओपी पुलिस ने मालवाहक पिकअप वाहन में आलू के बोरे के नीचे छुपा कर ले जा रहे भारी मात्रा में विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद किया।
इसमें चालक भागने में सफल रहा । यह बरामद की गंगटी गांव के पास की गई है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह बरामदगी की । इस संबंध में थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक पिक अप पर अंग्रेजी शराब लाई जा रही है।
इसी सूचना के आधार पर जब वे पिक अप को पकड़ने निकले तो पिक अप का चालक पुलिस की गाड़ी देखते ही गाड़ी सड़क के किनारे लगाकर खेत में भागने में सफल रहा वहीं पुलिस ने गाड़ी को बरामद किया। पिक अप पर आलू लदा हुआ था ताकि पुलिस को झांसे में लिया जा सके। जांच में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुए हैं।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            