 
                        
        बिजली विभाग: अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी टके सेर खाजा
 
            
                बिजली विभाग: अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी टके सेर खाजा
शेखपुरा
जी हां शेखपुरा में बिजली विभाग के लिए इस जुमले को सटीक माना जा सकता है। अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी टके सेर खाजा बिजली विभाग के द्वारा इस जुमले को चरितार्थ किया जा रहा है। इसलिए किसी महीने का बिल 500 आ रहा है तो किसी ने महीने 14000 का बिल आ जाता है।
एक नहीं कई लोगों के साथ इसी तरह के मामले आ रहे हैं। कभी 500 का महीना में बिल आ रहा है तो कभी 15000 का आ जाता है। इसकी शिकायत लेकर जब बिजली ऑफिस लोग पहुंचते हैं तो उन्हें इतना परेशान किया जाता है कि थककर उनके द्वारा नजराना दिया जाता है फिर उनके बिजली बिल में सुधार हो जाता है।
क्यों होता है ऐसा कैसे हो रही है गड़बड़ी
यह मामला शेखपुरा सदर प्रखंड के अवगिल निवासी बृजेश कुमार सुमन के साथ हुआ है। वह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता है और लगातार सक्रिय रहते हैं। उनके दुकान का बिजली बिल ₹500 से लेकर कभी-कभी 600-700 भी आता है और वे प्रत्येक महीना बिजली बिल ऑनलाइन जमा करा देते हैं वैसे में इस वर्तमान महीने का बिल ₹14000 आ गया और वह परेशान हो गए । 
इस बिजली बिल में सुधार को लेकर कई बार कार्यालय का चक्कर उन्होंने लगाया परंतु अधिकारियों के द्वारा टालमटोल और गोलमोल जवाब दिया गया । बृजेश कुमार सुमन बताते हैं कि एक व्यक्ति ने सही से जवाब नहीं दिया । वह दौड़ दौड़ कर परेशान हो गए। जबकि वे नियमित रूप से ऑनलाइन बिजली का बिल जमा कर दे रहे हैं फिर अचानक से बढ़ा हुआ बिजली बिल आ गया है।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            