• Friday, 22 November 2024
बिजली के शॉट सर्किट दो लाख रूपये की संपति जलकर राख

बिजली के शॉट सर्किट दो लाख रूपये की संपति जलकर राख

DSKSITI - Small

बिजली के शॉट सर्किट दो लाख रूपये की संपति जलकर राख

 

चेवाड़ा।

सुदूरवर्ती करंडे थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अस्थावां बेलदरिया गांव में बिजली के शॉट सर्किट से एक घर में लगी आग से घर में रखा सभी सामान और अनाज सहित पूरा घर जल कर राख हो गया। इस घटना में गृहस्वामी को लगभग दो लाख रुपए का आर्थिक नुकसान पहुंचा है। अगलगी की घटना गांव के किसान नंदलाल केवट के घर में घटी। घटना के दौरान आग के लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया। हालांकि ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया गया। ग्रामीणों के प्रयास के चलते दूसरों का घर जलने से बच गया। घटना में घर में रखा कपड़ा ,बिछावन ,अनाज ,पलंग ,साइकिल आदि जल गया। घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा पीड़ित द्वारा एक यूडी केस अंकित कराया गया है। उधर पीड़ित गृहस्वामी ने अंचलाधिकारी चेवाड़ा हलेंद्र सिंह को एक आवेदन देकर आपदा कोष से सरकारी सहायता देने की मांग की है।

 

 

बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

शेखपुरा।

DSKSITI - Large

बिजली विभाग के कनीय अभियंता रंजीत कुमार ने स्थानीय नगर थाना में बिजली चोरी के आरोप में एक व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जुर्माना भी किया है। पुलिस ने बताया कि कनीय अभियंता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में शहर के जमालपुर मुहल्ला निवासी और लक्ष्मी स्थान के समीप रहने वाले रंजीत यादव को नामजद अभियुक्त बनाया है। दर्ज मुकदमें में इनके ऊपर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From