• Monday, 21 April 2025
23 स्कूलों में अबतक शिक्षा समिति का गठन नही, वेतन बन्द करने की कार्रवाई शुरू

23 स्कूलों में अबतक शिक्षा समिति का गठन नही, वेतन बन्द करने की कार्रवाई शुरू

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा।

विधालय शिक्षा समिति के गठन में विफल रहने वाले 23 प्राथमिक व मध्य विधालय के प्रधानाध्यापक और उससे सम्बद्ध कार्डिनेटर के वेतन बंद करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है। ऐसे विधालय 08 चेवाडा प्रखंड क्षेत्र के है। जबकि अरियरी प्रखंड क्षेत्र के 07 घाटकुसुम्भा प्रखंड के 05, बरबीघा प्रखंड के 03 सदर प्रखंड शेखपुरा के 02 विधालय हैं। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के ऐसे 28 विधालय को चेतावनी दी गयी थी।

DSKSITI - Large

चेतावनी के बाद पांच विधालय ने तुरत विधालय शिक्षा समिति का गठन कर लिया है। सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि अरियरी क्षेत्र के डीहा और फरपर के मध्य, प्राथमिक और उर्दू विधालय के अलावा सोहदी, चेवाडा प्रखंड के कपासी, करंडे, लुतौथ, बेन्गुचा, बरारीबिघा, घाटकुसुम्भा प्रखंड के सुजावलपुर, घाटकुसुम्भा, चौर कुसुम्भा, सहरा, वृन्दाबन, माफो, सदर प्रखंड के गिरिहिंडा और सरिका, बरबीघा के पिंजडी, कुशेढ़ी अहियापुर आदि विधालय शामिल हैं।

शिक्षा विभाग द्वारा इन विधालय से सम्बद्ध संकुल समन्वयक और प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की रुपरेखा तैयार कर ली गयी है। विधालय शिक्षा समिति के गठन के अभाव में विधालय के पठन पाठन के अलावा मध्यान भोजन योजना, स्वच्छता, निर्माण आदि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From