• Saturday, 23 November 2024
कई कॉम्पटीशन में इस स्कूल के बच्चों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन तो उनको किया गया सम्मानित

कई कॉम्पटीशन में इस स्कूल के बच्चों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन तो उनको किया गया सम्मानित

DSKSITI - Small

बरबीघा

शेखपुरा जिला के 25 वां स्था्पना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली विभिन्नं खेल प्रतियोगिता में संत मेरिस इंग्लिश स्कूलके बच्चों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। सफल बच्चों को स्कूल के द्वारा सम्मानित किया गया।

जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रिंस पीजे ने बताया कि उनका स्कूल अब्बल रहा। जिला-स्तर पर होने वाली रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में राजा कुमार की टीम विजेता रही, बालिका वर्ग में आकांक्षा राज की टीम विजेता रही।
100 मीटर रेस बालक जुनियर वर्ग में शिवम कुमार प्रथम बालिका वर्ग में आकांक्षा राज 400 मीटर रेस बालिका जुनियर वर्ग में शिवाणी कुमारी तृतीय, कबड्डी सिनियर बालक वर्ग में राजू कुमार टीम विजेता रही, कबड्डी जुनियर बालक वर्ग में सूरज कुमार टीम उपविजेता, निबंध प्रतियोगिता में सचिन कुमार द्वितीय, शालिनी कुमारी तृतीय, अभिभाषण प्रतियोगिता में रितु कुमारी को द्वि‍तीय पुरस्का्र देकर सम्मातनित किया गया।

ताईक्वांडों प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अंकित कुमार स्वर्ण पदक, हर्ष कुमार रजत पदक, हर्ष राज कांस्य पदक जबकि बालिका वर्ग में सीमा कुमारी स्वर्ण पदक, रिया कुमारी, राज श्री धनलक्ष्मी रजत पदक, आशिया महमूद, सुप्रिया कुमारी कांस्यं पदक हासिल की।

खेल प्रतियोगिता को बेहतर ढंग से आयोजित करवाने में खेल प्रशिक्षक शरद कुमार, कुंदन कुमार, तथा नेहा कुमारी का योगदान स्मरणीय रहा। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी में निमा अनिश तथा आर्या ए एस का योगदान विशेष रूप से रहा।

DSKSITI - Large

विद्यालय का बेहतर प्रदर्शन पर संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे ने कहा कि प्रतिभा को दिखाने के बाद ही सम्मान मिलता है इसलिए प्रत्येक छात्र/छात्राओं को चाहिए कि वे अपनी प्रतिभा को पहचानकर प्रदर्शित करें। वहीं संस्थान की निदेशिका दीप्तीे के एस ने कहा कि जिस क्षेत्र में आप अपनी शत-प्रतिशत देंगें वहॉं आपको सफलता अवश्य मिलेगी। इसलिए प्रत्येहक कार्य को पूरी लगन और एकाग्रता से करें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From