 
                        
        दुर्गा पूजा : डीजे और नाच पर प्रतिबंध, पंडाल में कोरोना जांच
 
            
                दुर्गा पूजा : डीजे और नाच पर प्रतिबंध, पंडाल में कोरोना जांच
शेखपुरा
जिला अधिकारी इनायत खान के द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को की गई। इस समीक्षात्मक बैठक में जिले के सभी आला पदाधिकारी शामिल हुए। जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा, एडीएम सत्य प्रकाश शर्मा, डीडीसी सत्येंद्र प्रसाद सिंह, निशांत कुमार इत्यादि प्रमुख हैं।

इस समीक्षात्मक बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि दुर्गा पूजा में सभी पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। इसके लिए सभी को परिचय पत्र लगाकर पंडाल में रहना भी अनिवार्य होगा। पूजा समिति के 25 सदस्यों का आधार कार्ड थाना प्रभारी के पास जमा करना अनिवार्य होगा। साथ ही साथ कहा कि डीजे बजाने पर पूर्णत प्रतिबंध लगी है और यदि कोई डीजे बजाता पकड़ा गया तो डीजे मालिक पर सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही पूजा पंडाल में किसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाच इत्यादि पर पूर्णता प्रतिबंध है। सभी पूजा समितियों के पास दंडाअधिकारी और पुलिस की तैनाती होगी एवं पूजा पंडाल में कोविड-19 एवं टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            