• Thursday, 11 September 2025
आर्मी में कई सालों से बहाली नहीं होने पर भड़के युवकों ने कर दिया रोड जाम

आर्मी में कई सालों से बहाली नहीं होने पर भड़के युवकों ने कर दिया रोड जाम

stmarysbarbigha.edu.in/

आर्मी में कई सालों से बहाली नहीं होने पर भड़के युवकों ने कर दिया रोड जाम

शेखपुरा

जिले में आर्मी की तैयारी कई सालों से कर रहे लोगों के सब्र का बांध आखिर का टूट गया। ये सभी लोग शेखपुरा जिले के भदोस मोड़ को जाम कर आर्मी में बहाली की मांग कर रहे हैं। कई युवाओं ने बताया कि वे लोग कई सालों से आर्मी की भर्ती की तैयारी कर रहे हैं परंतु सरकार के द्वारा आर्मी की भर्ती परीक्षा नहीं ली जा रही है। दौड़ भी नहीं कराया जा रहा है । इसी से उन लोगों के भविष्य पर प्रश्न लग रहा है ।

कई युवाओं के द्वारा आर्मी में बहाली को लेकर उम्र सीमा भी बढ़ाने की मांग की है। कोविड-19 महामारी में की बहाली पूरी तरह से रुक गई थी। उधर रोड जाम की वजह से बड़ी संख्या में वाहन रोड जाम में फंसे हुए हैं। रोड जाम में वाहन फंसे होने से लोगों को परेशानी हो रही है। पुलिस भी मौके पर पहुंची है।

आर्मी में बहाली की तैयारी करने वाले युवाओं ने मंगलवार की सुबह 5:00 बजे से रोड जाम लगा दिया है। यह रोड जाम शेखपुरा से लखीसराय रोड के बीच भादोस मोड़ के पास लगाया गया है।

मदहोश मोड़ के पास रोड जाम होने की वजह से आवागमन पूरी तरह से बाधित है। आवश्यक सुविधाओं को भी बाधित कर रोड जाम कर दिया गया है। युवाओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। कई युवाओं ने बताया कि 5 साल से वे लगातार दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे हैं। इधर कुछ सालों से उनकी दौड़ कंप्लीट हो गई थी परंतु वैकेंसी नहीं निकाली जा रही है। एग्जाम नहीं लिया जा रहा है। और धीरे-धीरे उनके उम्र भी खत्म हो रहे हैं। ऐसे में उन लोगों का भविष्य अंधकार में दिख रहा है। सरकार के द्वारा आर्मी की बहाली नहीं निकाली जा रही है। इस वजह से काफी परेशानी है। उधर, पुलिस मौके पर पहुंच कर युवाओं को समझाने में जुट गयी हैं। परंतु युवा मानने के लिए तैयार नहीं है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From