 
                        
        दुनिया में हर चार में से एक आदमी तनाव से प्रभावित, सेमिनार में बोले डॉक्टर
 
            
                शेखपुरा
आईएमए के जोनल सम्मेलन एक निजी सभागार रविवार को सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में बरबीघा के चिकित्सक डॉ कृष्ण मुरारी सिंह को जोनल अध्यक्ष निर्वाचित किया गया ।
जबकि खगड़िया के चिकित्सक डॉ शैलेंद्र कुमार को सचिव चुने गए।
इस मौके पर एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया जिसमें मानसिक स्वास्थ्य एवं हेपेटाइटिस बी पर जानकारी दी गई।
मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सौरभ कुमार के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि 30 % व्यक्ति तनाव में जी रहा है और इसके वजह से वह अवसाद में चला जाता है।

वैसे व्यक्तियों के लिए अनुभवी चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए। इसी अवसर पर विशेषज्ञ डॉ दीपक कुमार ने भी बताया कि हेपिटाइटिस बी को काफी आसान से नहीं लेना चाहिए और चिकित्सक बीमारी ठीक हो जाने के बाद भी लगातार मरीज को अपने निगरानी में रखे।
इस अवसर पर आई एम ए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सहजानंद को भी सम्मानित किया गया।
साथ ही उन्होंने सभी डॉक्टरों से निवेदन करते हुए चिकित्सकीय कार्य को मानवीय ढंग से करने की अपील की। मौके पर पूर्व सिविल सर्जन डॉ मृगेंद्र सिंह ने कहा कि डॉक्टरों के लिए सेवा भाव आवश्यक है।
 
                                
                                
                                                वर्तमान सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह ने भी समारोह को संबोधित करते हुए डॉक्टरों से सेवा भाव से काम करने की अपील की।

समारोह में महिला चिकित्सक डॉ प्रेमलता, डॉ मुनेश्वर सिंह, डॉ अजय कुमार, डॉ सुजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक मौजूद थे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!

 
                                                                                                                                            