• Thursday, 25 April 2024
डयूटी नहीं करते है डॉक्टर, डीएम ने दी कड़ी चेतावनी

डयूटी नहीं करते है डॉक्टर, डीएम ने दी कड़ी चेतावनी

DSKSITI - Small

शेखपुरा

इनायत खान जिलाधिकारी, शेखपुरा आज समाहरणालय के मंथन सभागार में स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग की विस्तृत समीक्षा की।


सर्वप्रथम उन्होंने और सभी डॉक्टरों के साथ साथ सभी स्वास्थ्य अधिकारियों का फीडबैक प्राप्त की .
सभी डॉक्टरों के रोस्टर की समीक्षा की गई ,उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार के द्वारा स्वास्थ संबंधी सभी कल्याणकारी योजनाओं को वांछित लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें .

इसके तहत प्रतिरक्षण संस्थागत प्रसव, मातृत्व, शिशु के स्वास्थ्य की देखभाल ,बाल्यावस्था एवं किशोर परिवार , परिवारनियोजन गर्भनिरोधक दबाए, संचारित रोग तथा गैर संचारी रोग और दंत रोग वृद्धावस्था में स्वास्थ्य की देखभाल के लिए चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में अद्यतन स्थिति से अवगत हुए और सभी डॉक्टर को निर्देश दिए कि जैसे आप निजी क्विलनिक में काम करते हैं ठीक उसी तरह सरकारी सेवा भी करें ।

सरकार के लक्ष्य के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करें ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हथियामा की जांच उप विकास आयुक्त को 3 सदस्य टीम बनाकर करने का निर्देश दिया ।
सभी डॉक्टर को निर्देश दिया गया कि एनीमिया मुक्त भारत योजना के तहत के द्वारा प्रतिवेदन नहीं देने को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया है ।

जिले में मात्र 2556 बच्चे जो आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ते हैं उन्हें के लिए आयरन की गोली दी गई है । 716आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल 86540 बच्चे नामांकित हैं।
डीपीओ आईसीडीएस एवं लेडी सुपरवाइजर को में अपेक्षित सुधार लाने नसीहत दिया ।
उन्होंने लेडी सुपरवाइजर को चेतावनी दिया गया कि चयन मुक्त भी किया जाएगा ।


चेवारा में संस्थागत 55% है एवं टीकाकरण में भी उपलब्धि मात्र 71% है ।
इसके विरुद्ध चेवाड़ा के एमवाआएसी को से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की स्थिति में जिला में ठीक नहीं है बच्चे एवं लाभुकों को समय योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत वे सभी लाभुकों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया गया 19 अक्टूबर 20 19 को बरबीघा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजेपुर में लोगों की सुविधा के लिए मेगा शिविर लगाया जाएगा।
DSKSITI - Large

जहां पर सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे, सभी लाभुकों की समस्या को ऑनस्पॉट समाधान किया जाएगा।
इसके लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने साजो सामान के साथ शिविर में उपस्थित रहेंगे।
आधार कार्ड ,दिव्यांग प्रमाण पत्र ,वृद्धावस्था पेंशन आदि का लाभ ऑन सपोर्ट देने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है।

इसके लिए स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा गया है ।
प्रभारी सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि आवंटन रहने पर तत्काल वेतन और मानदेय का भुगतान करना सुनिश्चित करें।
सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त ने आईसीडीएस विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला में सेविका की 34 एवं सहायिका के38 पदों पर नियुक्त किया जाना है इसके लिए डीपीओ को निर्देश दिया गया कि सरकार के लक्ष्य के अनुरूप वांछित लोगों को मानदेय पर नियुक्त करना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का भी प्रदर्शन मे ठीक नहीं है आधार सीडिंग भी यहां का पुअर है सभी सुपरवाइजर का परफॉर्मेंस अत्यंत ही खराब है 540 आंगनवाड़ी केंद्र में पेयजल एवं शौचालय है स्पष्ट कहा कि जिले में मॉडल केंद्र बनाया जाना है जिसको 1 सप्ताह में अपूर्ण को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।


मॉडल केंद्र में एलईडी टीवी बैटरी के साथ सूचित करने के लिए प्रति केंद्र सरकार के द्वारा प्रदान की गई है आज की बैठक में समय सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like