• Saturday, 23 November 2024
डीएम इंपैक्ट: शराबी को छोड़ने पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई।अधिकारियों को फटकार

डीएम इंपैक्ट: शराबी को छोड़ने पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई।अधिकारियों को फटकार

DSKSITI - Small

डीएम इंपैक्ट: शराबी को छोड़ने पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई।अधिकारियों को फटकार

शेखपुरा।

योगेंद्र सिंह जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय के श्री कृष्ण सभागार में खनन ,उत्पाद, विद्युत, शिक्षा ,सहकारिता, कल्याण आदि का संयुक्त बैठक किया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मद्य निषेध तथा दहेज प्रथा का स्लोगन सभी पदाधिकारी कार्यालय तथा बिल्डिंग पर लिखाना अतिशीघ्र सूचित करें। जिलाधिकारी ने पीएचइडी को निर्देश दिया कि अपने कार्य के प्रति जागरूक रहे तथा सभी पानी टंकी पर स्लोगन लिखाना सुनिश्चित करें |

आपदा से प्रभावित लोगों को कृषि विभाग के द्वारा राशि वितरण अति शीघ्र सुनिश्चित करें |

उत्पाद विभाग के द्वारा पकड़े गए शराब कारोबारी को बिना किसी निर्देश के छोड़ देने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा आज आप उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई |

साथ ही जिला पदाधिकारी ने खनन विभाग को बैठक की सूचना नहीं होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की अपने कार्य के प्रति हमेशा अपडेट रहें एवं दिए गए कार्यों को 1 सप्ताह के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिए |जिला पदाअधिकारी ने खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आपके विभाग के द्वारा दिए गए राशि का कार्य ससमय कराना सुनिश्चित करें|

क्योंकि उस कार्य का उद्घाटन भी आपके हाथों द्वारा ही होगा |
उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार झा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना तथा स्वच्छता के प्रति मूल रूप से सभी आवेदनों का समीक्षा करना सुनिश्चित करें तथा लोक शिकायत के मामलों को प्राथमिकता दे|

उप विकास आयुक्त ने बताया कि स्वच्छता को लेकर जिले के हर घर में शौचालय बना है या नहीं तथा अगर नहीं बना है तो उसकी राशि मिली है या नहीं यह जानकारी स्पष्ट करना सुनिश्चित करें |

DSKSITI - Large

लोक जन शिकायत पदाधिकारी जवाहर प्रसाद ने बताया कि जन शिकायत परिवादी का 12 जन शिकायत परिवाद पत्र विभिन्न विभाग से लंबित है |इससे संबंधित सभी पदाधिकारी को प्रतिवेदन उपलब्ध करा दी जाएगी| जिला लोक जन शिकायत पदाधिकारी ने बताया कि सोमवार तक अनुपालन प्रतिवेदन लोक शिकायत में जमा कराना सुनिश्चित करे ताकि मुख्यमंत्री का डैशबोर्ड पर अंकित कर दिया जाए | क्योंकि लोक शिकायत के आधार पर जिला का रैंकिंग का निर्धारण किया जाएगा |

इसके द्वारा ही सभी गतिविधियों पर नजर रखा जाएगा |उन्होंने बताया कि पूर्व से इस अधिनियम के प्रति लापरवाही बरतने वाले व्यक्तियों पर आर्थिक करवाई होगी तथा गंभीर मामलों पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी| जिला लोक जन शिकायत पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी कार्यालयों में लोक निवारण का एक पंजी होना आवश्यक है ताकि लोक जन शिकायत के लिए आए परिवाद के विवरण को अंकित किया जाए |उन्होंने बताया कि दिसंबर के बाद सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा |

आज के बैठक में प्रमोद कुमार गोपनीय प्रभारी , सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता ,मृगेंद्र प्रसाद सिंह सिविल सर्जन, राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी ,विद्युत पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सभी अंचलाधिकारी के साथ साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From