 
                        
        डीएम इनायत खान की अनोखी पहल, सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य जागरूक शिविर आयोजित
 
            
                शेखपुरा
इनायत खान जिलाधिकारी, शेखपुरा के पहल पर आज जिला के सभी प्रखंड मुख्यालयों में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसकी सफलता के लिए विभिन्न प्रखंडों में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई। बरबीघा प्रखंड-उप विकास आयुक्त, चेवाड़ा प्रखंड-हरिशंकर राम जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, घाटकुसुम्भा प्रखंड-निदेशक डी॰ आर॰ डी॰ ए॰, शेखपुरा प्रखंड-अनुमंडल पदाधिकारी, अरियरी प्रखंड- भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं शेखोपुरसराय में जिला कल्याण पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिले के सभी स्वास्थ्य संबंधी सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थें।



                    सभी प्रखंड मुख्यालय के स्वास्थ्य शिविर में ए॰एन॰एम॰, आशा, सेविका, सहायिका, जीविका दीदीयाॅ, विकास मित्र आदि को स्वास्थ्य से संबंधित संचालित सभी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में जिले के सभी व्यक्तियों को स्वास्थ्य सुरक्षा से जोड़ने के लिए स्वास्थ्य शिविर में विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस शिविर में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, सम्पूर्ण टीकाकरण, प्रसव पूर्व जाँच के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। आज के शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी प्रभारी निर्मल कुमार डी॰पी॰एम॰ के साथ-साथ सभी डाॅक्टर उपस्थित थें।

 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            