• Saturday, 23 November 2024
DM इनायत खान अचानक पहुंच गई आईसीयू देखने..सदर अस्पताल में

DM इनायत खान अचानक पहुंच गई आईसीयू देखने..सदर अस्पताल में

DSKSITI - Small

शेखपुरा

श्रीमती इनायत खान जिला अधिकारी शेखपुरा, के द्वारा आज सदर अस्पताल शेखपुरा, चतुर्भुज अगरबती उद्योग केन्द्र, बरारीबीघा आदि कई स्थलों का औचक निरीक्षण किये एवं उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिये। सदर अस्पताल शेखपुरा के विभिन्न वार्डो का औचक निरीक्षण किये। अस्पताल के साफ-सफाई पर संतोष जाहिर किये। सिविल सर्जन ने बताया कि डाॅक्टरों की कमी रहने के कारण रोगियों के ईलाज में कठिनाई आती है। जिलाधिकारी के द्वारा जिला में पदस्थापित सभी डाॅक्टरों के सूची की माँग की गयी है। उन्होंने कहा कि डाॅक्टरों का सही ढॅ़ग से पदस्थापन करें, जिससे की स्वास्थ्य सेवा कुप्रभावित न हो।

आई॰सी॰यू॰ का भी निरीक्षण किये और इसको आधुनिक रूप देने के लिए कई निर्देश दिये। एस॰एन॰सी॰यू॰ के कार्य-कलापों पर भी जिलाधिकारी ने संतोष जाहिर किये।
सदर अस्पताल में जीविका के द्वारा संचालित रसोई घर का भी निरीक्षण किये। उन्होंने कहा कि गुणवता के साथ स्थानीय रोगियों एवं उनके साथ आयें परिवारों को नाश्ता और भोजन न्यूनतम दर पर उपलब्ध करायें। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि रसोई घर के पास शैड की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

चकन्द्ररा में जीविका के द्वारा स्थापित चतुर्भुज अगरबती उद्योग केन्द्र का निरीक्षण कियें। अगरबती बनाने की विधि एवं इसमें लगने वाले कच्चे सामग्री के बारे में जानकारी प्राप्त किये। इसकों विकसित रूप देने के लिए जीविका के डी॰पी॰एम॰ को कई निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के अधिकारी और कर्मचारी जीविका के द्वारा बनायें गये अगरबती का ही उपयोग करें, अगरबती का बाजार बढ़ाने के लिए एवं कार्यरत कर्मियों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए डी॰पी॰एम॰ को कई निर्देश दिये।

बरारीबीघा में जाकर हर घर नल-जल योजनाओं की निरीक्षण किये। किये गये कार्यो पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किये। उन्होंने उपस्थित ब्लाॅक कोडिनेटर को कहा कि आज ही सभी घरों का निरीक्षण कर बतायें की कितने घरों में नल-जल की सुविधा प्रदान नहीं की गयी है। अधिकतर घरों का नल की टोटी को बाहर ही छोड़ दिया गया है।

जबकि विभागीय निर्देश है कि प्रत्येक घरों के अंदर दो-दो नल की टोटी लगाया जाना है। बरारीबीघा के स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत किया गया कि बिजली की स्थिति ठीक नहीं है। ग्यारह हजार का तार बार-बार गिर जाता है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। कार्यपालक अभियंता विद्युत को तत्काल निर्देश दिया गया कि बरारीबीघा गाॅव में जाकर बिजली की कुव्यवस्था को सुव्यवस्थित करना सुनिश्चित करें।

DSKSITI - Large


जिलाधिकारी के द्वारा मटोखर एवं सामस का भी भ्रमण किया गया। स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि पर्यटन विभाग से इसके विकाश के लिए समुचित व्यवस्था किया जाय। मटोखर और सामस के सौंदर्यकरण करने के लिए विमर्श किया गया। स्थानीय लोगों को तालाब खुदाई करने के लिए निर्देश दिया गया। इससे जल संकट की समस्या को समाधान करने में मदद मिलेगी। लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के बाद इसके विकाश के लिए स्थानीय लोगों से विमर्श कर इसको विकसित किया जायेगा।

भ्रमण के दौरान सिविल सर्जन, डी॰पी॰एम॰जीविका, स्टोनों के साथ-साथ कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From