 
                        
        डीएम इनायत खान एवं एसपी दयाशंकर बूथ बूथ धूमे
 
            
                शेखपुरा।
इनायत खान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी एवं दयाशंकर, पुलिस अधीक्षक, शेखपुरा के संयुक्त नेतृत्व में आज समाहरणालय परिसर से एक विशाल गाड़ियों के साथ एरिया डोमिनेशन किया गया। इसके माध्यम से जिले के सभी मतदाताओं को निर्भीक और निडर होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। नोडल पदाधिकारी,स्वीप कोषांग-सह-मीडिया कोषांग ने माइकिंग के द्वारा बताया गया कि सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। रण अजय सिंह, उर्दु मध्य विद्यालय वाजिदपुर एवं नागेन्द्र कुमार के द्वारा भी ध्वनी विस्तारक यंत्र से आम मतदाताओं को आवयश्यक जानकारी सुलभ कराई गई। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए जिले के सभी 497 मतदान केन्द्रों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की जा रही है। असमाजिक तत्वो पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। अफवाह फैलाने वाले को भी बक्सा नहीं जायेगा। अफवाह फैलानेवालो पर तत्काल विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक शेखपुरा ने आम मतदाताओं से अपील किये है कि 11 अप्रैल 2019 को लोक सभा आम निर्वाचन के लिए मतदान होना है आप अपने परिवारों के साथ मतदान केन्द्र पर जाय और शत-प्रतिशत मतदान कर जिले को बिहार राज्य में अव्वल बनायें। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि इस बार करीब 70 प्रतिशत मतदान हो सकेगा। इसके लिए सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय, शेड, रैम्प, फर्नीचर आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

दिव्यांग मतदाता को मतदान केन्द्रों पर लाने एवं मतदान कराने के बाद वापस घर तक पहुॅचाने के लिए टोला सेवक, विकास मित्र आदि की प्रतिनियुक्ति की गई। जिले में 6 आदर्श मतदान केन्द्र, दो मतदान केन्द्रों पर केवल महीला मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, 10 से अधिक मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्वयस्था की गई। जिसका लाइव टेलिकास्ट किया जायेगा। इसके अलावे 100 से अधिक मतदान केन्द्रों पर विडीयोग्राफी की व्यवस्था की गई है।

आज एरिया डोमिनेशन में उप विकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अपर समाहत्र्ता राजस्व, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी स्वीप एवं मीडिया कोषांग, सभी थानाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में सशस्त्र पुलिस बल उपस्थित थे। आज यह एरिया डोमिनेशन समाहरणालय परिसर से प्रारंभ होकर बरबीघा-केवटी-मिशन चैक-सामस-शेखोपुर सराय-नीमी-लोदिपुर-मटोखर-शेखपुरा बाजार-दल्लु चैक-स्टेशन रोड-काॅलेज मोड़-चेवाड़ा बाजार होते हुए गिरिहिण्डा-मेहुस मोड़ होते हुए वापसी समाहरणालय परिसर में । सभी बाजारों में पारा मिलिट्री फोर्स एवं अधिकारियों के साथ पैदल फलैग मार्च किया गया । आम मतदाताओं को देखने से लग रहा था कि उनके मन से भय समाप्त हो गया है और वे अपने परिवार के साथ निर्भीक होकर शत-प्रतिशत मतदान करेंगे।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            