• Friday, 17 May 2024
डीएम इनायत खान ने किया निर्माणाधीन सरकारी आवास का औचक निरीक्षण

डीएम इनायत खान ने किया निर्माणाधीन सरकारी आवास का औचक निरीक्षण

DSKSITI - Small

शेखपुरा

सुश्री इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के द्वारा आज निर्माणाधीन सरकारी आवास का औचक निरीक्षण किये। उन्होंने मनोज कुमार सिंह कार्यपालक अभियंता भवन विभाग शेखपुरा को निर्देश दिये कि गुणवता के साथ ससमय अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आवास हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने एक सहायक अभिंयता एवं दो कनीय अभिंयता को आवास निर्माण के लिए प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दियें। जो सरकार के निर्धारित गुणवता के अनुसार आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि आवास निर्माण के लिए 14 करोड़ रूपये की स्वीकृति भवन निर्माण विभाग के द्वारा दी गयी है। जिसमें 10 करोड़ के आवंटन से इस आवास का निर्माण किया जा रहा है।

अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए 74 क्वार्टर बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संरचना का कार्य पूर्ण हो गया है केवल फिनिसिंग का कार्य चल रहा है। यह भूकंपरोधी मकान है जिसका निर्माण कार्य नवम्बर 2019 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
सरकारी आवास के बगल में एक महिला सशक्तीकरण कार्यालय का भी निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय अंचलाधिकारी को उसके लिए जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का सक्त निर्देश दिया गया है। आवास के बगल में एक चैड़ी सड़क जिसमें डिबाइडर भी है कार्यपालक अभियंता आर॰सी॰डी॰ के द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like