• Saturday, 23 November 2024
मतदाता दिवस। डीएम ने की सभी से वोट देने की अपील, कहा यही है लोकतंत्र की ताकत

मतदाता दिवस। डीएम ने की सभी से वोट देने की अपील, कहा यही है लोकतंत्र की ताकत

DSKSITI - Small

शेखपुरा

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समारोह पूर्वक लोगों को शपथ दिलाई गई एवं वोट करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित किया।

आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डीएम योगेंद्र सिंह ने कहा कि संविधान की पहली प्रस्तावना में है कि हम भारत के लोग, मतलब कि भारत के सभी लोगों को समान अधिकार दिया गया है इसलिए सभी नागरिक को वोट करना चाहिए और दूसरे को भी वोट देने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

ऑनलाइन हो गई है व्यवस्था

मौके पर डीएम ने कहा कि पहले मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए बीएलओ का इंतजार करना पड़ता था परंतु अब ऑनलाइन व्यवस्था हो गई है जिससे कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकता है। उन्होंने भावी वोटरों से भी अपील की कि अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा ले।

DSKSITI - Large

इस मौके पर जिला चुनाव आयोग की आइकॉन रागिनी कांत ने अपने गीतों से लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया जबकि पुलिस कप्तान दयाशंकर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From