 
                        
        कानून ताखा पे। जमकर बजा डीजे। बहुत कम ने लिया लाइसेंस।
 
            
                शेखपुरा।
शेखपुरा जिला प्रशासन के द्वारा भले ही शांति समिति की बैठक कर पूजा समिति को लाइसेंस लेने और डीजे नहीं बजाने का आदेश दिया हो परंतु इसका पालन कहीं नहीं होता दिखाई दिया। शेखपुरा जिला मुख्यालय से लेकर बरबीघा प्रखंड सहित सभी प्रखंडों में कानून की धज्जियां उड़ती देखी गई।

विसर्जन जुलूस में जमकर डीजे बजा और डीजे पर अश्लील गीत भी बजाए गए। पुलिस के द्वारा लाइसेंस लेने की बात भी कही गई परंतु पूजा समिति के द्वारा बहुत कम ही लाइसेंस लिया गया।
इतना ही नहीं रात्रि के 10:30 बजे के बाद लौडीस्पीकर और डीजे बजाने पर प्रतिबंध था इसका भी कहीं पर पालन होता नहीं देखा गया।

कानून का नहीं होता पालन इसीलिए असर नहीं।
बताना जरूरी है कि कई बार डीजे नहीं बजाने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए थे और कहा गया था कि ऐसा होने पर डीजे को जप्त किया जाएगा परंतु अभी तक कानून का पालन नहीं होने से इसका डर कहीं नहीं देखा जाता।
 
                                
                                
                                                
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            