• Saturday, 23 November 2024
कौन हुआ है आपके जिला में इंटर की परीक्षा में डिस्ट्रिक्ट टॉपर

कौन हुआ है आपके जिला में इंटर की परीक्षा में डिस्ट्रिक्ट टॉपर

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा जिले में इंटर की परीक्षा आने के बाद विद्यार्थी में खुशी की लहर देखी जा रही है। इस साल परीक्षा परिणाम बेहतर आने से परीक्षार्थियों में काफी खुशी है। साइंस की परीक्षा में शेखपुरा जिले से 5 विद्यार्थी डिस्टिक टॉपर बने हैं। जिसमें हर्ष रंजन कुमार, पिता बृजेश कुमार, माता संजू देवी 460 अंक हासिल किए हैं। इसी तरह से निदा फतमी़ पिता एहसान उल्लाह खाऩ माता रिजवाना खातून 457 अंक हासिल की है। इसी तरह से राकेश कुमार, पिता अनुज यादव, माता कंचन देवी 455 अंक हासिल किया है। जबकि विवेक कुमार, पिता अर्जुन साव, माता प्रेमलता देवी ने 455 अंक हासिल किया। जबकि आशा कुमारी, पिता राम संजीवन प्रसाद सिंह, माता रेखा कुमारी ने 453 अंक हासिल किया।

DSKSITI - Large

इसी तरह से इशिता भदानी, पिता कौशलेन्द्र कुमार, माता प्रमीला देवी। पीयूष कुमार, पिता ल्क्ष्मी प्रसाद माता रेणू देवी। ज्योति कुमारी पिता मुकेश कुमार सिंह माता किरण देवी। इसी तरह से मनजीत कुमार पिता पंकज कुमार माता आरूणी देवी और गौरी कुमारी पिता संजय कुमार माता निलम देवी ने वाणिज्य वर्ग में डिस्टिक टॉपर रहे हैं। सभी ने क्रमशः 457, 457, 448, 434 और 432 अंक हासिल किए हैं। कला वर्ग में भी 5 विद्यार्थी डिस्टिक टॉपर रहे हैं जिसमें धीरज कुमार, शारदा सिंह, अनुभव आर्यन, बलराम कुमार और रणवीर यादव शामिल है। इन लोगों ने कर्म से 427, 423, 411, 410, 409 अंक हासिल किए हैं।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From