• Friday, 22 November 2024
लालू यादव के बंधक बनाने की चर्चा दुर्भाग्यपूर्ण, तेज प्रताप को मिलेगी कानूनी सहायता

लालू यादव के बंधक बनाने की चर्चा दुर्भाग्यपूर्ण, तेज प्रताप को मिलेगी कानूनी सहायता

DSKSITI - Small

लालू यादव के बंधक बनाने की चर्चा दुर्भाग्यपूर्ण, तेज प्रताप को मिलेगी कानूनी सहायता

शेखपुरा

जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं कद्दावर नेता उपेंद्र कुशवाहा तारापुर जाने के क्रम में रविवार को शेखपुरा नगर परिषद के पार्टी के वरिष्ठ नेता जीतेंद्र नाथ के घर पर पहुंचे । वहां उन्होंने एक प्रेस वार्ता आयोजित की प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि तेज प्रताप यादव के द्वारा इस तरह की बात कही गई है। लालू प्रसाद यादव जी जिस उम्र में है उनको इस तरह से बंधक बनाकर रखना दुर्भाग्यपूर्ण है।

तेज प्रताप यादव यदि कानून की सहायता चाहेंगे तो उनको कानून की पूरी तरह से सहायता मिलेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों विधानसभा सीट जदयू जीतेगी । अच्छी मतों के अंतर से विरोधी को परास्त करेगी । साथ ही उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के उम्मीदवार उतारने का कोई मतलब नहीं रह जाता है। उस से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होने वाला।

इस न्यूज पोर्टल पर पंचायत चुनाव में प्रचार के लिए संपर्क करें 9430804472

यूपी में एनडीए गठबंधन के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि गठबंधन के तहत भारतीय जनता पार्टी से वार्ता चल रही है। वार्ता यदि सफल रहती है तब ठीक है। यदि वार्ता असफल होती है और किसी कारण से गठबंधन के तहत बात नहीं बनती है तो पार्टी अकेले भी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की तैयारी पर काम कर रही है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From