 
                        
        जिला शिक्षा पदाधिकारी खुद बच्चों को धुला रहे हैं हाथ
 
            
                शेखपुरा
स्वच्छता अभियान के तहत बच्चों को सामूहिक रूप से हाथ धुलाई कार्यक्रम चलाया गया। शेखपुरा जिले में यह अभियान कई विद्यालयों में संचालित हुआ। इसी कड़ी में शेखपुरा जिला मुख्यालय के अभ्यास विद्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी नंदकिशोर राम के द्वारा हाथ धुलाई कार्यक्रम में भागीदारी दी गई एवं उन्होंने स्वयं बच्चों को हाथ धुलाई कराकर स्वच्छता का पाठ पढ़ाया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता मनुष्य के जीवन पर गहरा असर डालती है और बीमारी से बचाव करती है।
स्वच्छता अभियान को हम तभी सफल बना सकते हैं जब हर एक आदमी इस में अपनी भागीदारी दे। बच्चों को हाथ धोकर ही खाना खाना चाहिए तथा हाथ की सफाई और अन्य सफाई पर भी ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश कुमार सहित शिक्षक गौरव कुमार एवं अन्य मौजूद थे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!

 
                                                                                                                                            