 
                        
        बैंकर्स की बैठक में कस्टमर फ्रेंडली होने का निर्देश
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा जिले के प्रखंडों के बैंकर्स कमेटी की बैठक की गई। सोमवार को त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में चेवाड़ा और अरियरी प्रखंड से जुड़े बैंकर शामिल हुए। साथ ही साथ अन्य विभाग के पदाधिकारी भी बैंक की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक की अध्यक्षता अग्रणी बैंक प्रबंधक एसके सिन्हा ने किया । इस बैठक में अग्रणी बैंक के प्रबंधक के द्वारा सभी बैंकों के प्रबंधकों को कस्टमर फ्रेंडली बनने का निर्देश देते हुए कहा कि ग्राहकों के साथ उचित व्यवहार से ही बैंकिंग को सुधारा जा सकता है।
 
                                
                                
                                                साथ ही उन्होंने कहा कि बैंकों में ऋण से संबंधित आवेदनों के निष्पादन में गति लाएं ताकि बैंक के ग्राहकों को परेशानी नहीं हो। यह आकांक्षी जिला है। ऋण के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़े इसलिए फाइलों के निष्पादन में तेजी लाना अनिवार्य है। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, वित्तीय समावेशन पदाधिकारी एवं आरसीटी के डायरेक्टर भी शामिल हुए। आरसीटी के डायरेक्टर के द्वारा बताया गया कि यहां स्वरोजगार के लिए निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था है। ऐसे में इससे लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने का प्रयास किया जाना चाहिए।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            