 
                        
        55 लाख पुलिस वेतन घोटाला। डीआईजी ने कहा पकड़े जाएंगे सभी आरोपी। पैसा होगा रिकवर
 
            
                शेखपुरा
मुंगेर क्षेत्र के डीआईजी जितेंद्र मिश्रा समीक्षा बैठक करने से शेखपुरा कलेक्ट्रेट पहुंचे। पुलिस अधीक्षक सभाकक्ष में आयोजित पुलिस समीक्षा बैठक में उन्होंने विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इसी क्रम में संवाददाता द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में डीआईजी जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि शेखपुरा में वेतन निकासी मद में 50-55 लाख रुपए के घोटाले की बात सामने आई है जिसमें 7 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एक उसमे गिरफ्तार किए गए हैं। डीआईजी ने साफ कहा कि एक भी आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे।
इस अनुसंधान में जिनकी भी संलिप्तता सामने आएगी उसके ऊपर उचित कार्रवाई होगी।
डीआईजी जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि वेतन घोटाले में 50 से 55 गड़बड़ी की बात हुई है। सारे पैसे को अकाउंटेंट सहित अन्य आरोपियों से रिकवर किया जाएगा एवं सभी की नौकरी से बर्खास्त भी किया जाएगा। इस समीक्षा बैठक में एसपी दयाशंकर ने कहा कि इस मामले में सख्ती और तत्परता की जा रही।
बैठक में आदर्श थानाध्यक्ष नवीन कुमार, बरबीघा थानाध्यक्ष संतोष कुमार, हथियावां थानाध्यक्ष नीरज पांडे, अनुसूचित थाना अध्यक्ष मिथिलेश चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!

 
                                                                                                                                            