 
                        
        देव संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्रों ने सिखाए कुछ आनोखी बातें
 
            
                देव संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्रों ने चलाया जागरूकता अभियान
बरबीघा
जिले के बरबीघा उच्च विद्यालय में गुरुवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित देव संस्कृति विश्वविद्यालय से जुड़े छात्रों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया है। यह जागरूकता अभियान योग एवं जीवन प्रबंधन के साथ-साथ स्वास्थ्य संवर्धन जुड़ा रहा।
                    जानकारी देते हुए छात्र दिव्यानंद ने बताया कि अंतिम वर्ष के वे विद्यार्थी हैं। उनके साथ लक्ष्मी कुमारी और रोहित कुमार हैं। द्वारा विश्वविद्यालय के द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए भेजा गया है। इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य संजय कुमार, आचार्य गोपाल, प्रभाकर कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।

 
                                
                                
                                                  उच्च विद्यालय में आयोजित  जागरूकता अभियान के तहत योग के बारीकियों को विद्यार्थियों के बीच बताया गया था ताकि उसे अपने जीवन में सभी उतार सके। योग के बारे में नियमित रूप से इसके अभ्यास के प्रति जागरूक किया गया साथ ही साथ जीवन संवर्धन से जुड़े कई बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            