 
                        
        मिर्जापुर में है देसी शराब बनाने का बड़ा अड्डा, एक महिला कारोबारी गिरफ्तार
 
            
                बरबीघा , शेखपुरा
शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के मिर्जापुर गांव में देसी शराब बनाने का बड़ा अड्डा है। इस गांव में देसी शराब बनाकर दूसरे गांव में भी आपूर्ति की जाती है। कई बार यहां पुलिस की छापेमारी भी हुई परंतु देसी शराब के कारोबारी को बंद नहीं कराया जा सका। इसी बीच शनिवार को ऐसी देसी शराब के अड्डे पर उत्पाद विभाग के द्वारा छापेमारी की गई। यहां एक महिला कारोबारी को 5 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मिर्जापुर गांव में देसी शराब के अड्डे पर छापेमारी की गई । जहां से 5 लीटर देसी शराब के साथ महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार महिला को कोविड-19 जांच कराने के बाद जेल भेज दिया जाएगा। बता दें कि बरबीघा के मिर्जापुर गांव बड़ा देसी शराब बनाने का अड्डा है। इससे भी बड़ा अड्डा नारायणपुर गांव में भी देसी शराब बनाने का है। इन जगहों पर देसी शराब बनाकर छोटे-छोटे गांव और दुकानों में आपूर्ति भी की जाती है। यहां से शराब लेकर छोटे छोटे दुकानदार बेचने के लिए जाते हैं।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            