 
                        
        आकाशीय बिजली की चपेट में आए किसान की मौत
 
            
                आकाशीय बिजली की चपेट में आए किसान की मौत
शेखपुरा
जिले के अरियरी थाना अंतर्गत वरुनी गांव में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी सुदामा यादव (उम्र 45 वर्ष), पिता स्व. बीरू यादव के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुदामा यादव खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक मौसम बदला और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी। ठनका सीधे उन पर गिरा, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यह हादसा गांव के पश्चिम दिशा में स्थित खेतों में हुआ।
घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया है। मृतक पेशे से किसान थे और उनके परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री हैं।
 
                                
                                
                                                
यह दुखद घटना एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में आकाशीय बिजली से होने वाले हादसों की गंभीरता को उजागर करती है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा और सहायता प्रदान की जाए।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            