 
                        
        रात्रि में होमगार्ड जवान को ट्रक ने कुचला, मौत
 
            
                बरबीघा
बरबीघा में श्री कृष्ण चौक पे होमगार्ड जवान को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में होमगार्ड जवान की मौत हो गई।
मृतक होमगार्ड जवान की पहचान बरबीघा थाना क्षेत्र के राजौरा गांव निवासी सुमन पासवान के रूप में किया गया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए से शेखपुरा भेज दिया है।
इस संबंध में स्थानीय दुकानदारों की अगर माने तो कथिततौर पे ट्रकों से रात्रि में चेकिंग के दौरान ट्रक ने होमगार्ड जवान पर गाड़ी चढ़ा दी और उसे पूरी तरह से कुचल दिया और ट्रक भागने में सफल रहा जिससे जवान की मौत हो गई।
उधर पुलिस ने इसे एक हादसा बताते हुए कहा कि घर जाने के दौरान ट्रक ने जवान को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि जवान रात्रि ने ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था तभी उसे ट्रक ने कुचल दिया। जवान की इसी हादसे में मौत हो गयी।

 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            