 
                        
        डायन बताकर गड़ासा से काटने के लिए महिला पर जानलेवा हमला
 
            
                डायन बताकर गड़ासा से काटने के लिए महिला पर जानलेवा हमला
शेखपुरा
शेखपुरा सदर प्रखंड के कुसुंभा ओपी क्षेत्र के कुसुंभा गांव में उस समय अजीब मंजर सामने आ गया और गांव के लोग तमाशबीन बने रहे जब एक दबंग व्यक्ति के द्वारा डायन बताकर महिला पर गड़ासा लेकर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस जानलेवा हमला में महिला समेत महिला के पति और एक छोटा बच्चा भी जख्मी हो गया।
किसी तरह से जान बचाकर महिला भागकर थाना पहुंची जहां पुलिस के संरक्षण में जाने की वजह से महिला और उसके परिवार की जान बच सकी ।
इस मंजर को इतना खौफनाक लोगों ने देखा कि दोनों को दबंग व्यक्ति के द्वारा जान मार दिया जाता। इस मामले में मिली जानकारी में बताया गया कि कुसुंभा के बिंदी बिंद के घर में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। इस महिला की मौत का आरोप गांव के ही रणधीर कुमार की पत्नी संगीता देवी पर डायन कह कर लगाया गया और पहले इसमें विवाद हुआ और झगड़े हुए इसी के बीच बिंदी बिंद कई लोगों के साथ गड़ासा लेकर महिला के घर पर हमला कर दिया और महिला को काटने के लिए दौड़ा। पति जब बचाने के लिए आए तो उसके साथ भी मारपीट की गई। एक छोटे बच्चे को भी पीटा गया। भागकर सभी लोग थाना पहुंचे तो किसी तरह जान बचाई। पुलिस के द्वारा सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सब का इलाज किया गया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            