• Friday, 22 November 2024
नाम वापसी की समय सीमा खत्म: किसी ने नहीं लिया नाम वापस , अब खूब जमेगा रंग

नाम वापसी की समय सीमा खत्म: किसी ने नहीं लिया नाम वापस , अब खूब जमेगा रंग

DSKSITI - Small


शेखपुरा

शेखपुरा विधानसभा, बरबीघा विधानसभा, दोनों विधानसभा में नाम वापसी की समय सीमा समाप्त हो गई। जिले में नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद किसी भी प्रत्याशी के द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया। हालांकि कई कयास लगाए जा रहे थे। कुछ वोट काटने वालों पर नाम वापसी का दबाव भी था परंतु दबाव के बाद भी किसी के द्वारा नाम वापसी नहीं किया गया है।

ऐसे में दोनों विधानसभा में अब खूब रंग जमने की बात कही जा रही है। राजनीति रंग में भंग करने वाले कई खिलाड़ी भी मैदान में मजबूती से जुटे हुए हैं। नाम वापसी नहीं होने पर ऐसे खिलाड़ियों के द्वारा रंग में भंग करने के पूरी तैयारी भी कर ली गई है ।

शेखपुरा में 11 बरबीघा में 10 उम्मीदवार

शेखपुरा विधानसभा में 11 उम्मीदवार नाम वापसी के बाद बचे हुए हैं जबकि बरबीघा विधानसभा में 10 उम्मीदवार नाम वापसी के बाद बचे हुए हैं ।

शेखपुरा विधानसभा

जदयू से रणधीर सोनी
राजद से विजय सम्राट
लोजपा से इमाम गजाली
जन-जन से दिलीप कुमार
रालोसपा से संकेत कुमार
जाप से अजय कुमार

निर्दलीय

DSKSITI - Large

रिंकू देवी
राजेंद्र गुप्ता
दारो बिंद
कृष्ण मुरारी
गौतम


बरबीघा विधानसभा

जदयू से सुदर्शन कुमार
कांग्रेस से गजानंद शाही
एनसीपी से नवीन कुमार
लोजपा से मधुकर कुमार
जन-जन से गोपाल कुमार
रालोसपा से मृत्युंजय कुमार

निर्दलीय

राकेश रंजन
राजेंद्र प्रसाद
आजम खान
दीपक शर्मा

सभी उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। मुख्यधारा के उम्मीदवारों के द्वारा चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है। गांव गांव दौरा किया जा रहा है। सभी लोग मतदाताओं को खुश करने के लिए तरह-तरह के दावे कर रहे हैं। इसी दावे के बीच कई जगह प्रत्याशियों को फजीहत भी हो रही है। कई जगह गांव वालों के द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर उम्मीदवारों को घेरा भी जा रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी अभी चुनाव तैयारी को लेकर योजना ही बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी प्रत्याशियों के द्वारा प्रचार प्रसार जमकर किया जा रहा है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From