 
                        
        सामाजिक विज्ञान के विषय पर जिले के माध्यमिक शिक्षकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न
 
            
                डायट में संपन्न पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में अत्याधुनिक अध्यापन शैली के लिए प्रशिक्षित हुए शिक्षक
एससीईआरटी के तत्वावधान में आयोजित हुई प्रशिक्षण चर्या
तीन साधन सेवी ओं के द्वारा 47 शिक्षकों ने लिया प्रशिक्षण
शेखपुरा- जिले के डायट भवन में सामाजिक विज्ञान के विषय पर विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया. एससीईआरटी के तत्वावधान में आयोजित इस 5 दिवसीय आवासीय शिविर में तीन प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरो के द्वारा चयनित 47 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया.

साधन सेवी के रूप में प्रतिनियुक्त राजीव कुमार गणनायक जी एवं ब्रजेश कुमार के द्वारा पांच दिवसीय आवासीय कार्यशाला में सामाजिक विज्ञान को वर्ग कक्ष में रुचिकर बनाने, छात्र-छात्राओं में नागरिकों के सभी मौलिक गुण के समाविष्ट करने के गुर सिखाए गए. एससीईआरटी के द्वारा समय-समय पर अध्ययन अध्यापन के लिए बनाई जाने वाली नई नई नीतियों के तहत सेवाकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता रहा है. पहले इस प्रकार का प्रशिक्षण शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा चलाया जाता था लेकिन डायट के पुनर्जीवित होने के बाद जिले में पहली बार डायट के नेतृत्व में इस प्रकार के आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डायरेक्ट के प्राचार्य परमानंद सिंह, फैकेल्टी व्याख्याता बलदेव प्रसाद आदि लोगों ने प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रोत्साहित किया.

प्रशिक्षण पाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं में अमरेंद्र प्रसाद, डॉक्टर सुखेंदु मोहन, प्रभात कुमार, रितेश रंजन, जय विजय कुमार, रामजीत कुमार, विजय कुमार, पप्पू रविदास,मुकेश कुमार, रवि कुमार चौधरी, कामिनी कुमारी, सुरुचि कुमारी आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्राप्त प्रशिक्षण का लाभ वर्ग कक्ष में छात्र-छात्राओं को अवश्य मिलने की आशा जताई.
 
                                
                                
                                                
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            