 
                        
        नदी के किनारे चल रहा था देसी दारु का कारखाना, भारी मात्रा में दारू बरामद
 
            
                शेखपुरा।
शेखपुरा उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नदी किनारे चल रहे देसी दारू बनाने के कारखाने से देसी दारू एवं उपकरण बरामद किए।
यह छापेमारी सदर प्रखंड के मुरारपुर गांव के पास टाटी नदी के किनारे की गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि उत्पाद दरोगा शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में नदी के किनारे छापेमारी की गई जहां मणिकांत राम के द्वारा देसी दारू बनाने का भट्टी चलाया जा रहा था।
मौके से 110 लीटर निर्मित और अर्धनिर्मित देसी दारू बरामद की गई। साथ ही साथ गैस सिलेंडर, चूल्हा एवं अन्य देसी दारू बनाने के उपकरण को भी बरामद किया गया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            