 
                        
        9 माह पूर्व हुई शादी, दहेज के लिए मारपीट कर घर से भगाया
 
            
                शेखपुरा।
दहेज लोभियों के द्वारा शादी के महज 9 महीने बाद ही दहेज के लिए प्रताड़ित कर नव विवाहिता को घर से भगा दिया गया। शादी के महज 9 महीने बाद नव विवाहिता को प्रताड़ित की गई और उसके साथ मारपीट शुरू की गई। अंत में प्रताड़ित नवविवाहिता के द्वारा शेखपुरा नगर के महिला थाना में दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है।


महिला थाना अध्यक्ष यशोदा कुमारी ने बताया कि जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के कृष्णानगर केवलबीघा बेलाव की रूपा की शादी महज 9 माह पूर्व नालन्दा जिला अंतर्गत मजिदपुर गांव निवासी दिनेश राउत के पुत्र सोनू राउत के साथ हुई थी।
 
                                
                                
                                                शादी के तुंरन्त बाद से पति सहित ससुरालवाले विवाहिता को दो लाख रुपये की दहेज और मांग कर मायकेवालों से दिलवाने हेतु प्रताड़ित करने लगे। बीते दिन पति सहित अन्य ने नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस मामले में पति , सास , ससुर सहित अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया। इस मामले की छानबीन पुलिस ने शुरू कर दी।



इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            