 
                        
        दहेज के लिए बहू की कर दी हत्या, किसी की नहीं हुई है गिरफ्तारी
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा महिला थाना में दहेज की खातिर बहू की हत्या कर दिए जाने की प्राथमिकी 3 जुलाई को दर्ज कराई गई थी परंतु इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। यह प्राथमिकी शेखोपुरसराय थाना के मोहब्बतपुर गांव निवासी गिरीश सिंह के द्वारा दर्ज कराई गई थी। जिसमें शेखपुरा के कसार थाना के बरसा गांव निवासी दामाद छोटू सिंह सहित उसके पिता अर्जुन सिंह, मंजू देवी, नवीन कुमार, चंदन सिंह, पूजा देवी सहित अन्य को आरोपी बनाया है।


 
                                
                                
                                                पुलिस के द्वारा किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। गिरीश सिंह ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि 24 जून को छोटू सिंह अपनी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ घर ले गए और बेरहमी से मारपीट की। जिसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई। बाद में सूचना मिलने पर वह लोग उसे इलाज के लिए पटना ले गए। जहां 28 जून को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद वे लोग काफी परेशान रहे और 3 जुलाई को इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
दहेज उत्पीड़न को लेकर इस घटना को अंजाम
उन्होंने बताया है कि दहेज उत्पीड़न को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। 2019 में ही दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। यह मामला कोर्ट में भी चल रहा है। इसमें महिला थाना अध्यक्ष यशोदा कुमारी ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जाएगा।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            