• Saturday, 20 April 2024
प्रवासी मजदूरों के हक के लिए सड़क पे उतरी CPI

प्रवासी मजदूरों के हक के लिए सड़क पे उतरी CPI

DSKSITI - Small

शेखपुरा

देशव्यापी आंदोलन के तहत वामदलों में सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय, शेखपुरा अंचल सचिव चंद्रभूषण प्रसाद, चेवाड़ाअंचल सचिव गुलेश्वर यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य रामाशंकर सिंह, अधिवक्ता दिनेश कुमार, जिला परिषद सदस्य कैलाश रविदास, सुविदा देवी, मालती देवी निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव अमित कुमार सीपीएम जिला सचिव बीरबल शर्मा समेत बड़ी संख्या में श्रमिकों ने हाथ में मांग का तख्ती और लाल झंडा लेकर शेखपुरा सीपीआई कार्यालय से जुलूस निकलकर पटेल चौक (दल्लू मोड़) तक नारा लगाते हुए संशोधित श्रम कानून वापस लेने की मांग की।

DSKSITI - Large

सभी गरीबों और प्रवासी मजदूरों को दस दस हजार रुपया दो, सभी प्रवासी मजदूरों एवं गरीबों को 3 माह मुफ्त राशन दो, सभी प्रवासी मजदूरों को बाइज्जत जल्द लाने का प्रबंध करो, क्रोटाईन सेंटर मे प्रवासी मजदूरों को समय पर नाश्ता भोजन देने का प्रबंध करो, प्रवासी मजदूरों के साथ भेदभाव करना बंद करो एवं अन्य मांगों के समर्थन में नारा लगाते हुए पहुंचे। वाम दलों के नेताओं ने कहा कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन का रणनीति जल्द ही बनाई जाएगी और आंदोलन तेज किया जाएगा।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like