 
                        
        Good News: 24 लोगों ने कोविड-19 वायरस को दे दिया मात
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा जिले में मंगलवार को शुभ समाचार सामने आया और 24 लोगों ने कोविड-19 को मात देकर अपने घर वापसी की। इन लोगों को आइसोलेशन सेंटर से घर जाने के लिए विधिवत समारोह आयोजित कर छुट्टी दी गई और घर पर 7 दिनों तक आइसोलेशन में रखने के निर्देश भी दिए गए।


 
                                
                                
                                                इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी में बताया गया है कि 24 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर गए हैं। जिले में अब कोरोना से 209 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं जिले में अब तक कुल 365 लोगों के संक्रमित होने की बात सामने आई है। जबकि जिले में 70 लोगों का घर में आइसोलेशन में रह रहे हैं।
प्रखंड में 5 का होगा जांच
जिले के सभी प्रखंडों में 5 लोगों का कोविड-19 जांच किया जाएगा। इसको लेकर निर्देश दे दिया गया है। हालांकि बरबीघा में पूर्व में 25 के कोविड-19 जांच किए जाने की बात कही गई थी परंतु अस्पताल प्रभारी डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मौखिक मिले निर्देश के अनुसार केवल 5 लोगों का ही कोविड-19 जांच किया जाना है।
उधर केवल पांच के कोविड-19 जांच किए जाने की वजह से लोगों में काफी नाराजगी है। बता दें कि यहां बड़ी संख्या में पॉजिटिव मिल रहे हैं जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है और बड़ी संख्या में लोग जांच कराना चाह रहे हैं।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            