 
                        
        चौक चौराहे पर अभी भी जारी है कोविड-19 की जांच 4 दिन बाद एक पॉजिटिव मिले
 
            
                शेखपुरा
शेखपुर जिले में कोविड-19 लहर के दूसरे दौर के बाद तीसरे दौर के आने की आशंका को लेकर सावधानी भी बरती जा रही है। इसी सावधानी के तहत जिले के चौक चौराहे पर भी कोविड-19 जांच लगाए जा रहा है। इस जांच के दौरान पिछले 4 दिन के बाद एक पॉजिटिव मरीज शेखपुरा में मिला।

मिली जानकारी में बताया गया कि 27 जून को नया पॉजिटिव मरीज मिला था। उसके बाद फिर शुक्रवार को कोविड-19 जांच के दौरान एक पॉजिटिव मरीज मिलने का मामला सामने आया है। शेखपुरा जिले में पिछले 27 जून से लेकर 2 जुलाई तक 1900 लोगों की जांच कोविड-19 के लिए की गई। जिसमें एक पॉजिटिव पाए गए। जिले में अब तक 76500 लोगों कोविड-19 की जांच की गई जिसमें 4690 लोग पॉजिटिव पाए गए। ज्यादातर लोग ठीक हो गए। कुछ लोगों की निधन भी हुआ। जिले में अब कोविड-19 के मात्र 13 पॉजिटिव मरीज बच गए हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी ने बताया कि कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर भी सावधानी बरती जा रही है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            